फैशन की दुनिया में पहचान बनना चाहते हैं तो किसी इंस्‍टीट्यूट से पढ़ाई करने के साथ  इन एडवाइज का भी खास ख्‍याल रखें. ये एडवाइज आपको फैशन की दुनिया में नया मुकाम देंगी जिसके बारे में बता रहे है फैशन डिज़ाइनर अतुल यादव,छात्र  ( RUCHI'S INSTITUTE OF CREATIVE ARTS,PRAYAGRAJ)

बदलतेे ट्रेंड को पहचानें:
ट्रेंड तेजी से बदलते हैं. इसलिए अगर आप अपने काम में सजग नहीं है और बाजार पर बराबर नजर नहीं बनाए हुए हैं तो जल्दी ही पाएंगे कि आप इस खेल से बाहर हो चुके हैं. इसलिए जरूरी है कि आप सबसे पहले बाजार को जानें और फिर ग्राहक को. अपने क्षेत्र में होने वाले तकनीकी प्रगति से भी अच्छी तरह वाकिफ रहें.
साथ ही उसके अंदर इन रुझानों का विश्लेषण करने की क्षमता भी होनी चाहिए. आज जो फैशन चलन में छाया हुआ है, जरूरी नहीं कि वह कल भी स्टोरों में कायम रहे. और बड़ी बात यह है कि आजकल बाजार की मांग धीरे-धीरे नहीं बदलती है, वह एकाएक गायब हो जाती है. अगर एक दिन स्ट्राइप चलन में हैं तो हो सकता है अगले दिन कलर नियॉन का फैशन चल निकले